Ind vs NZ, Match Preview : Sunil Chhetri Eyes on Hat-Trick Wins in Intercontinental | वनइंडिया हिंदी

2018-06-07 45

Sunil chhetri Eyes on Hat-Trick Wins against New Zealand in Intercontinental Cup 2018 on Thursday. India is already in the final of the tournament. But, Sunil chhetri keeps hope to continue running momentum against New Zealand also. India has previously beaten Kenya and Chinese Taipe. Final will be on Upcoming Sunday.


गुरुवार को इंटरकॉन्टिनेंटल के आखिरी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी. भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है. और उम्मीद की जा रही है टीम आसानी से न्यूजीलैंड को भी पटखनी दे देगी. हालांकि, ये मैच अगर भारत हार भी जाता है. तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. चूँकि, टीम ऑलरेडी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हो सकता है कोच स्टीफन कांस्टेंनटाइन सुनील छेत्री और डिफेंडर संदेश झिंगन को आराम दें. ताकि टीम के अन्य स्ट्राइकर बलवंत सिंह को स्टार्ट करने का मौका मिल सके. भारत और न्यूजीलैंड का मैच मुंबई फुटबॉल एरिना में रात 8 बजे से शुरू होगा.